On 62nd Parinirvan Diwas of Baba Saheb ambedkar BSP Youth organized a blood donation camp at Ambedkar Bhawan new Delhi. In history this has been for the first time such camp was organized on the name of Dr Ambedkar. Hundreds of Donars enthusiastically participated in the camp and payed their tributes to their emancipator by giving a gift of life. On the same venue at a congress event senior congress leader ex speaker Chaudhary Prem singh got a severe heart attack. Team BSP Youth on humanitarian grounds acted quickly and took him to the hospital in the ambulance arranged for blood donation. This quick action saved the life of Mr Chaudhary who is recovering well. Talking to Devashish Jarariya and BSP Youth team members they said by saving someone’s life we have truly given our tribute to Baba saheb.
आज बसपा यूथ (An Initiative by BSP Supporters) के तत्वधान में बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के महापरिनिर्वान दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजित किया गया जिसमें देश प्रदेश से आए युवा, बुज़ुर्गों , माताओं बहनो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया । यह आयोजन अम्बेडकर भवन , झंडेवाला नई दिल्ली पर किया गया शाम तक चले रक्त दान शिविर में सैकड़ों दाताओं ने रक्त दान किया । रक्तदान करने वाले युवाओं ने बताया BSP Youth के द्वारा पहली बार भारत मे बाबा साहेब केलिए इस तरह का आयोजन हुआ है अम्बेडकर भवन में ही आयोजित कोंग्रेस दलित- एकता कार्यक्रम भी इसी प्रांगण में चल रहा था जिसमें पूर्व स्पीकर व लगातार 8 बार विधायक रहने वाले चौधरी प्रेम सिंह जी को कार्यक्रम के दौरान अचानक से दिल का दौरा पड़ा। मामले की गम्भीरता समझते हुए मौक़े पर मौजूद bsp youth के नौजवानों ने तुरंत अपनी ऐम्ब्युलन्स भेजी, और सही समय पर चौधरी प्रेम सिंह को अस्पताल पहुँचा कर उनकी जान बचाली गई। कांग्रेस -दलित एकता कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओ ने bspyouth टीम के द्वारा दी गयी मदद को सहारा और धन्यवाद किया।
sms\rm
(This story has not been edited by BDC staff and is auto-generated from a syndicated feed from IANS.)
Writers are welcome to submit their articles for publication. Please contact us through Contact Us in the Menue